मोदीनगर:कस्बा पतला में एक किसान के बैंक खाते से 11.65 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है।उन्होंने बृहस्पतिवार को एसीपी मोदीनगर को जरूरी दस्तावेज दिखाए। एसीपी ने मामले में निवाड़ी पुलिस को जांच के लिए निर्देशित किया है। कस्बा पतला के ओमकार सिंह किसान हैं। उनका पतला स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में खाता है। इसी खाते में किसान के गन्ने का भुगतान आता है। उनके मुताबिक, कुछ दिन पहले वे बैंक में गए तो खाते से 11.65 लाख रुपये डेबिट की जानकारी हुई। जबकि उन्होंने कोई रकम नहीं निकाली थी। इतना ही नहीं, उनके मोबाइल पर बैंक से रकम डेबिट का कोई मैसेज भी नहीं आया। रकम भी जुलाई से लेकर अक्टूबर तक डेबिट हुई थी। उन्होंने इसको लेकर शाखा प्रबंधक से शिकायत की। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। परेशान आकर उन्होंने बृहस्पतिवार को एसीपी मोदीनगर से शिकायत की। आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारियाें की मिलीभगत से ही रकम खाते से निकाली गई है। मामले मे निष्पक्ष कार्रवाई होगी तो जरूर किसी ना किसी बैंककर्मी की भूमिका सामने आएगी। एसीपी ने उनकी बात सुनीं और जांच शुरू कराई। एसीपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रकरण में गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जो साक्ष्य सामने आएगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।
