मोदीनगर : गाजियाबाद में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शहर में भव्य रूप से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरा शहर “सरदार पटेल अमर रहें” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंज उठा। यात्रा दिल्ली-मेरठ मार्ग पर डा. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज से शुरू हुई। यहां से एनसीसी कैडेट्स भी यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान देशभक्ति के गाने चलाए गए। साथ ही देशभक्ति के नारे भी लगे। लोगों ने हाथ में तिरंगा ले रखा था। यात्रा का समापन मोदी मंदिर में हुआ। यहां कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम रहीं। विधायक मोदीनगर डा. मंजू शिवाच ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन की मुख्य घटनाआें पर प्रकाश डाला गया। कांता कर्दम ने कहा कि सरदार पटेल की एकता यात्रा उनके संदेश एक भारत, आत्मनिर्भर भारत को पुनः स्मरण कराते हुए समाज में एकता, संगठन और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त बनाती है। इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन विनोद वैशाली, स्वदेश जैन, अमित चौधरी, आकाश शर्मा, एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, नगरपालिका के सभासद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *