मोदीनगर : स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचीं विद्युत विभाग की टीम को आंबेडकर कालोनी के लोगों ने दौड़ा दिया। विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत किया। लोगों ने चेतावनी दी यदि जबरन स्मार्ट मीटर लगाए गए तो आंदोलन किया जाएगा। शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का लोगों का विरोध नहीं थम रहा है। सीकरी खुर्द के बाद अब मंगलवार को आंबेडकर कालोनी में विद्युत विभाग की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। टीम सुबह करीब 11 बजे कालोनी में पहुंची थी। जैसे ही मकान पर मीटर लगाने शुरू किये ताे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। विद्युत विभाग की टीम का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की चेतावनी दी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों काे शांत करने किया। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद विद्युत विभाग की टीम ने बैरंग लौट आई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. बबली गुर्जर ने कहा कि विद्युत विभाग की तानाशाही किसी सूरत में सहन नहीं हाेगी। स्मार्ट मीटर किसी कीमत पर नहीं लगने दिये जाएंगे। यदि विद्युत विभाग की टीम ने जबरदस्ती की तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सभासद प्रवीन गुर्जर, सोहनपाल, दिलशाद खान, कपिल जाटव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *