मोदीनगर :निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सौंदा में खेत में सिंचाई को लेकर विवाद में दबंगो ने दो युवकों को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सौंदा के प्रदीप शर्मा व संदीप शर्मा रविवार को खेत में पानी कर रहे थे। इसी बीच गांव के पीनू त्यागी अपने साथियों के साथ उनके पास आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर पीनू ने साथियों संग उनपर हमला बोल दिया। धारदार हथियार से प्रदीप व संदीप पर ताबड़तोड़ वार किये। किसी तरह वहां से भागकर पीड़ित ने जान बचाई। मामले में एसीपी ने बताया कि सौंदा के पीनू त्यागी, चेतन त्यागी, हर्ष त्यागी व वंश त्यागी पर केस दर्ज किया गया है।
