मोदीनगर : निवाड़ी पुलिस ने सड़क के बीच में तेज आवाज में बजाए जा रहे तीन साउंड सिस्टम सीज कर दिये। पुलिस ने संचालकों को भी सख्त हिदायत दी है। निवाड़ी में बसस्टैंड के पास अलग-अलग मिनी ट्रक में तीन साउंड सिस्टम रखे थे। साउंड सिस्टम में तेज आवाज में गाने चल रहे थे। अलग-अलग बीट बजाकर साउंड सिस्टम संचालक टशनबाजी कर रहे थे। उनमें शर्त लगी थी कौन तेज साउंड सिस्टम में गाने चलाएगा। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी। एक साथ तीन साउंड सिस्टम सड़क पर आने से जाम भी लग गया। सूचना पर एसएचओ निवाड़ी जयपाल सिंह रावत पुलिस टीम के मौके पर पहुंचें और तीनों साउंड सिस्टम थाने ले आए। साउंड सिस्टम संचालकों को फटकार लगाई। इसके बाद तीनों साउंड सिस्टम सीज कर दिये गए। चेतावनी दी यदि फिर से ऐसा करते दिखे तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *