मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुरी के बाजार में खरीदारी के लिए आई महिला के पर्स से सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गोविंदपुरी की डबल स्टोरी के संजय केडिया की पत्नी रेनू केडिया गोविंदपुरी बाजार में पूजन का सामान खरीदने गई थी। उनके पर्स में मोबाइल व अन्य सामान था। वे एक दुकान में गई। इसी बीच दो महिला चाेर आई और उनके पर्स से मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर लिया। जब तक रेनू को चोरी के बारे में पता चला उस समय तक महिलाएं वहां से जा चुकी थीं। रेनू की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची आैर सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें आरोपी महिलाएं चोरी करती दिखी। मामले में एसीपी मोदीनगर का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। महिलाओं की पहचान करने की कोशिश चल रही है। जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी।
