मोदीनगर : कलेक्शन एजेंट महिलाओं से ईएमआई के पैसे लेकर फरार हो गया है। इस धोखाधड़ी से बैंक को 2.90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बैंक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी एजेंट की तलाश शुरू कर दी है। मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर इंडसइंड बैंक की शाखा है। जहां प्रिंस बालियान शाखा प्रबंधक हैं, उनके मुताबिक, बैंक में वीरेंद्र सिंह कलेक्शन एजेंट है। वीरेंद्र का कार्य लोन देना व लोन की किस्ते जमा करना है। कुछ दिन पहले बैंक के खातों में गड़बड़ी सामने आई। इसपर जांच कराई गई। उसमे सामने आया कि करीब 2.90 लाख रुपये बैंक में जमा नहीं हुए हैं। बैंककर्मियों ने छानबीन की तो पता चला 20 महिलाओं से कई महीने की किस्ते जमा नहीं हुई। इतना ही नहीं, आरोपी वीरेंद्र को बैंक की रकम जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया। इसपसर आरोपी ने नौकरी छोड़ने का आवेदन कर दिया। ऐसे में आरोपी ने बैंक के साथ धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत की। मामले की शिकायत शाखा प्रबंधक की तरफ से मोदीनगर पुलिस से की गई। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आगरा जिले के जगनेर के गांव सरेंधी के वीरेंद्र सिंह पर केस दर्ज किया गया है। छानबीन कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
