मोदीनगर : गांव पलौता निवासी लाइनमैन दीक्षांत को काम के दौरान करंट लगाने के मामले में डीसीपी के आदेश पर भोजपुर पुलिस ने ऊर्जा निगम के एसडीओ समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना दो महीने पहले हुई थी। अब तक पेट्रोमैन का उपचार चल रहा है। मामले में केस दर्ज के लिए डीसीपी ग्रामीण ने आदेश दिये हैं। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव पलौता के जगदीश कुमार का बेटा दीक्षांत उर्फ देशा चाहत सिक्योरटी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में पेट्रोपमैन पद पर कार्यरत हैं। जगदीश के मुताबिक, कंपनी ने फीडर का ठेका ले रखा है। 26 सितंबर को जेई रामवीर रोहतेला व लाइनमैन हरवीर सिंह की काल आई। दीक्षांत से भोजपुर में सरकारी टयूवबैल पर फाल्ट पर सही करने के लिए बोला। फाल्ट ठीक करने के लिए दीक्षांत मौके पर पहुंचें और शटडाउन ले लिया। आरोप है कि फाल्ट सही करने के दौरान ही बिजली आ गई। जिसकी चपेट में आकर दीक्षांत जमीन खंभे से नीचे गिर पड़े। जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी समेत अन्य जगहों पर चोट आई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब तक वे उपचाराधीन है। जगदीश का कहना है कि एसडीओ व अन्य की लापरवाही के चलते दीक्षांत के साथ हादसा हुआ। उन्होंने डीसीपी ग्रामीण से शिकायत की। उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया। मामले में एसीपी मोदीनगर ने बताया कि विद्युत विभाग के एसडीओ राम इकबाल, लाइनमैन हरवीर, जेई रामवीर सिंह व रघुनाथ पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
