मोदीनगर :भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) से जुड़े किसानों ने टोयोटा शोरूम पर धरना दिया। गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान शोरूम के शटर तक बंद करा दिये गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। सुबह करीब साढ़े दस बजे भाकियू पदाधिकारी कादराबाद स्थित उत्तम टोयोटा के शाेरूम पर पहुंचे थे। भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तम टाेयोटा गाजियाबाद के एक कार खरीदी गई थी। कार का इंजन चार दिन बाद ही सीज हो गया। शोरूम पर शिकायत की तो मैनेजर ने इंजन सही कराने की बात कही। ऐसे में दूसरी कार या रकम लौटाने की मांग भाकियू पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसको लेकर गाजियाबाद में भी धरना चल रहा है। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर अब बुधवार को कादराबाद में भी धरना दिया गया। इस दौरान भाकियू पदाधिकारी शोरूम के बाहर ही दरी डालकर धरने पर बैठे गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह पदाधिकारियों को शांत किया।
