मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र की तिबड़ा रोड स्थित कृष्णाकुंज कालोनी में गाली-गलौज को लेकर विरोध पर युवक को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोदीनगर की नंदनगरी कालोनी के शिवम के मुताबिक, उनकी कृष्णाकुंज कालोनी में फास्ट फूड की दुकान है। सोमवार रात वहां तीन युवक आए और गाली-गलौज करने लगे। शिवम ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर दी। लात-घूसों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आने लगे तो आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है।
