मोदीनगर :भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव में खेत में मिट्टी के अवैध खनन के विरोध पर किसान को बुरी तरह पीट दिया। विरोद करने पर आरोपियों ने उन्हें हत्या की धमकी भी दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना के इस्तेकार किसान हैं। गांव में ही उनके खेत हैं। इस्तेकार के मुताबिक, रात के समय कुछ आरोपी उनके खेत में मिट्टी का अवैध खनन रहे थे। जेसीबी बुलडोजर से खेत में खोदाई की जा रही थी। इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। लात-घूसों से ताबड़तोड़ वार किये। इतना ही नहीं, भविष्य में खनन रोकने से मना करने पर हत्या की धमकी दी। किसी तरह वहां से भागकर किसान ने जान बचाई। थाने में शिकायत देेकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि कलछीना के कासिम, नाजिम व कैफ पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
