मोदीनगर :निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय किशेारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।परिजनों ने आस पास में किशोरी की तलाश की पर कुछ पता नहीं लगा। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए निवाड़ीथाने में तहरीर दी है। एक गांव के व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी चार नवंबर को पड़ोस में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। परिजनों ने आसपास में पता किया। रिश्तेदारी में भी पूछा। जब कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली तो थाने में शिकायत दी। एसीपी ने बताया कि केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तारी होगी।
