मोदीनगर :मातृभूमि सेवा संघ के पदाधिकारियों ने बलिदानियों के स्वजन के संग रविवार को दिवाली मनाई। उन्हें उपहार भेंट कर दिवाली की शुभकामनाएं दी। पदाधिकारी कस्बा पतला के बलिदानी विनोद कुमार, गांव बसा टीकरी के बलिदानी अजय कुमार और गांव पस्तरा के बलिदानी ललित कुमार के घर पहुंचे। उन्होंने स्वजन को दिवाली की शुभकामनाएं दी। पदाधिकारियों ने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूत राष्ट्र की शान हैं। मातृभूमि सेवा संघ के पदाधिकारी बलिदानों के स्वजन के साथ हर समय खड़े हैं। इस मौके पर विकास भारतीय, खुशाल नेगी, नीरज शर्मा, पवन चौधरी, सिद्धार्थ ठाकुर, विक्रम सिंह, राजीव सैन, तेजा सिंह, आलोक ठाकुर, प्रदीप पांडेय आदि उपस्थित रहे।
