मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बाग कालोनी में उधार सामान न देने पर एक दुकानदार को पीटने का मामला सामने आया है।आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को व्यापारियाें ने मोदीनगर थाने पर प्रदर्शन किया। एसएचओ ने किसी तरह उन्हें शांत किया। दो आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। मोदी बाग कालोनी के मनीष कंसल व्यापारी हैं। उनकी वहीं पर दुकान हैं। मनीष के मुताबिक, सोमवार रात बंटी उनकी दुकान पर सामान लेने आया। उधारी सामान देने के लिए मनीष पर दबाव बनाने लगा। मना करने पर आरोपित ने मनीष से गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं बंटी ने काल कर अपने साथी मौके पर बुलाए और मनीष को पीटना शुरू कर दिया। बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के दुकानदारों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के विरोध में मंगलवार को व्यापारियों ने मोदीनगर थाने पर हंगामा किया। और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया। जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर व्यापारियों को शांत किया। एसीपी ने बताया कि सीकरी खुर्द के बंटी व अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है।
