भोजपुर :भोजपुर गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे से हमला किया। पुलिस ने अपनी तरफ से 15 आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। भोजपुर में सानिब व महताब का घर आसपास में ही है। दोनों के बच्चों के बीच सोमवार शाम को झगड़ा हो गया था। उस समय तो आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया। लेकिन दोनों ने घर जाकर स्वजन को सूचना दी। इससे दोनों पक्ष भड़क गए। दोनों लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने आ गए। एक-दूसरे को बुरी तरह पीटा। ताबड़तोड़ वार किये। अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग घबराकर घरों में चले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। मौके पर वीडियोग्राफी कराई गई। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि हेडकांस्टेबल की शिकायत पर सानिब, हामिद, मैराज, अब्दुल वाहिद, सरताज, महताब, नासिर, महताब, जुबैर, लविश, आफताब, मोमीन, अफसर अली, कादिर व एक अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *