मोदीनगर : सीकरी खुर्द गांव में बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को मोदीनगर तहसील का घेराव किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील पहुंचे और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की। चेतावनी दी यदि बंदरों की समस्या से निजात नहीं मिली तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। तहसीलदार ने नगरपालिका से अधिकारियों से बात करने का अाश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। सीकरी खुर्द गांव में इन दिनों बंदरों का आतंक चरम पर हैं। रोजाना बंदर किसी ना किसी को काटकर घायल कर रहे हैं। बंदर लोगों के घर में घुस जाते हैं। 15 से अधिक लोग पिछले आठ दिन में घायल हो चुके हैं। मंगलवार को भी सुबह के समय सुरेंद्र छत पर टहल रहे थे। इस बीच बंदर आया और उनपर हमला कर दिया। बचाव में उन्होंने हाथ आगे किये तो बंदर ने दोनों हाथाे में काटकर गंभीर घाव कर दिया। खून से लथपथ हालत में उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। सोमवार को ही गांव में तीन लोगों को बंदर ने घायल किया था। गुस्साए लोग मंगलवार को सुबह 11 बजे तहसील पहुंचे और हंगामा किया। ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों से शिकायत की गई थी। लेकिन नगरपालिका व वन विभाग एक दूसरे पर टाल रहे हैं। समस्या के समाधान पर कोई ध्यान नहीं है। गांव में बंदर खूंखार हो चुके हैं। घर में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। बच्चों को घर से बाहर निकालना तक बंद कर दिया है। यदि जल्द बंदरों के खिलाफ अभियान शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। तहसीलदार ने उनकी बात सुनी और समस्या के समाधान को लेकर नगरपालिका अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्या डा. बबली गुर्जर, राहुल गुर्जर, मोनू गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *