मोदीनगर : भोजपुर थाना क्षेत्र में दीपावली से पहले पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी और एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना के नेतृत्व में की गई,दो गोदाम पर छापेमारी कर पुलिस ने छह करोड़ कीमत के अवैध पटाखे पकड़े हैं। इन पटाखों का वजन करीब तीन लाख 44 हजार किलोग्राम है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। दोनों गोदाम सील कर दिए गए हैं। हापुड़ जिले के कोतवाली क्षेत्र की न्यू आलोक कालोनी के सौरभ सिंघल का भोजपुर थाना में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के निकट दो पटाखा गोदाम हैं। यह गोदाम यहां लंबे समय से है। ग़ाज़ियाबाद समेत आसपास के जिलों में यहीं से पटाखों को सप्लाई होती है। दीवाली के चलते पुलिस पटाखों को लेकर सक्रिय है। इसी क्रम में शुक्रवार को एडिश्नल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में पुलिस टीम गोदाम पर पहुंची। देखा तो यहां पटाखों को खेप थी। तरह तरह के बड़ी मात्रा में पटाखों का यहां भंडारण कराया था। पुलिस ने सौरभ से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने सभी पटाखे जब्त कर लिए। गोदाम के अंदर करीब दस कमरे में थे। जिनमें पटाखें भरे थे। पुलिस ने दोनों गोदाम सील कर दिए।

प्रतिबंध के बावजूद बेरोकटोक की जा रही थी बिक्री : दिल्ली एनसीआर में पटाखों की ब्रिकी और भंड़ारण पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। इसके बावजूद गोल्डन ट्रेडिंग एजेंसी ने गांव भोजपुर स्थित गोदामों में भारी मात्रा में पटाखों का भंड़ारण किया था। इसके साथ ही यहां से बिक्री भी की जा रही थी।


सौरभ सिंघल व उसके साथी धर्मवीर व अमित को हिरासत में लिया गया है। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।दोनों गोदाम सील कर दिए गए हैं।- अमित सक्सेना, सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *