मोदीनगर : मोदीनगर पुलिस ने जुमे की नमाज को लेकर क्षेत्र में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला। दोपहर को नमाज के दौरान भारी पुलिस बल मस्जिदों के बाहर तैनात रहा। शरारती तत्वाें पर पुलिस ने निगरानी रखी। त्योहारों पर शांतिव्यवस्था बनाए रखने की पुलिस ने अपील की। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस को मुख्य फोकस रहा। त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में कोई असामाजिक तत्व क्षेत्र की फिजा को ना बिगाड़ सके, इसकाे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। प्रत्येक सूचना पर पुलिस तत्काल एक्शन ले रही हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज पर कोई शरारती तत्व फिजा को ना बिगाड़े सके, इसलिए पुलिस सुबह से ही अलर्ट मोड पर रही। मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी व भोजपुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। मिश्रित आबादी वाले इलाके कलछीना, त्योड़ी, फरीदनगर, नहाली, बेगमाबाद, विजयनगर आदि जगहों पर पुलिस मुस्तैद रही। दोपहर को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने संदिग्धों पर निगरानी रखी। खुफिया विभाग भी मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सक्रिय रहा। इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस लगातार मानिटरिंग रखे हुए है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से नजाम संपन्न हुई।