मोदीनगर : भोजपुर के गांव फजलगढ़ निवासी होमगार्ड प्रदीप कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रदीप कुमार की ड्यूटी से लौटते समय तबीयत खराब हुई थी। होमगार्ड को हार्टअटैक होने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया भोजपुर थाना क्षेत्र के फजलगढ़ गांव के प्रदीप कुमार(38) यूपी होमगार्ड में थे। उनकी तैनाती इन दिनों भोजपुर थाने में ही चल रही थी। घर में माता-पिता, पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहते थे। वे बृहस्पतिवार रात काे भोजपुर के ही एक होटल में खाना खाने गए थे। यहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। होटल संचालक ने तुरंत उनके स्वजन को सूचित किया। स्वजन मौके पर पहुंचें और मोदीनगर के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से मेरठ रेफर किया गया। मेरठ में चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। प्रदीप की मौत के बाद से ही घर में कोहराम मचा है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। एसीपी ने बताया कि प्रदीप की मौत की सूचना मिली है। उनका शव स्वजन को सौंप दिया गया है।