मोदीनगर:सेवानिवृत्त दरोगा नंदा बल्लभ पंत ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ठगी में बरामद हुए उनके असली गहनों की जगह पुलिस ने नकली और हल्के वजन के गहने पेश किए हैं और अब उन पर गलत शिनाख्त का दबाव बनाया जा रहा है। मोदीनगर थाना क्षेत्र के मोहन पार्क कालोनी के एनपी पंत यूपी पुलिस ने रिटायर दारोगा हैं। उनके घर कुछ दिन पहले दो आरोपी आए और खुद को जेवर साफ करने वाला बताया। आरोपियों ने एनपी पंत के गले से सोने की चेन व उनकी पत्नी के सोने के कड़े निकलवाए। इसके बाद दोनों को गर्म पानी लाने के लिए घर के अंदर भेजा। इसी बीच दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। एनपी पंत की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से एक कंगन बरामद हुआ। पीड़ित का कहना है कि पुलिस के केवल छह ग्राम जेवर बरामद हुए। जबकि उनके 90 ग्राम जेवर चोरी हुए थे। बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस ने एनपी पंत को थाने बुलाया अौर बरामद कंगन दिखाया। लेकिन एनपी पंत से वह कंगन अपना नहीं होने की बात कही। पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को जेल भेज दिया। एनपी पंत का कहना है कि पुलिस ने सही पर्दाफाश नहीं किया है। मामले में एसीपी का कहना है कि पर्दाफाश पर लगे आरोप पूरी तरह गलत हैं। बदमाशों से जो कंगन बरामद हुआ वहीं पीड़ित काे दिखाया गया था।