भोजपुर : भोजपुर के गांव त्योड़ी में पुरानी रंजिश के चलते दबंगो ने घर में घुसकर युवक के से गाली-गलौज शुरू करदी विरोध करने पर आरोपियों ने युएव्क को बुरी तरह में पीटा । पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव त्योड़ी के वसीम के मुताबिक, वे घर पर थे। इसी बीच घर के बाहर कुछ आरोपी आए और गाली-गलौज करने लगे। पहले तो वसीम ने अनसुना किया, लेकिन आरोपी शांत नहीं हुए। गुस्सा होकर वसीम बाहर आए और गाली-गलौज का विरोध करने लगे। आरोप है कि इसपर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आने लगे तो आरोपी फरार हो गए। मामले में वसीम ने थाने में शिकायत दी। एसीपी ने बताया कि कलीम, हामिद, भूरा और नदीम पर केस दर्ज किया गया है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।