निवाड़ी :जर्जर तार को बदलने सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के पदाधिकारियों ने निवाड़ी बिजली घर पर धरना दिया। अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसी तरह बिजली विभाग के अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत किया। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर पदाधिकारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी। सुबह करीब साढ़े 10 बजे पदाधिकारी निवाड़ी बिजली घर पर पहुंचे थे। यहां दरी बिछाकर वे धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि खेतों में बिजली के तार जर्जर हालत में हैं, जिससे फसल जलकर नष्ट हो जाती है। शिकायत के बाद भी अधिकारी गंभीर नहीं है। इसके अलावा रात में फाल्ट होने पर लाइनमैन नहीं आते हैं।ट्यूबवेल पर छोटे ट्रांसफार्मर लगे हैं। ऐसे में आए दिन ट्रांसफार्मर खराब होने के मामले सामने आते हैं। किसान परेशान हैं, लेकिन अधिकारियों का इस तरफ ध्यान नहीं है। करीब चार घंटे तक पदाधिकारी धरने पर रहे। बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त किया। इस मौके पर सतेंद्र त्यागी, अमित गिरी, मांगू, निक्कू त्यागी, सुबोध कुमार, अमित त्यागी, रामनरेश शर्मा, धीरज त्यागी, विशाल त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *