-इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर बेचते थे चोरी की बाइक

मोदीनगर : मोदीनगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की गई हैं। ये बदमाश इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर सस्ते दामों पर चोरी की बाइक बेचते थे। गिरोह के दो सदस्य फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोदीनगर के बुदाना गांव का तुषार उर्फ़ अखिलेश व देव नागर बुदाना गांव के मोदीनगर का व हर्ष राठी कृष्णानगर का है। फरार आरोपी निवाड़ी के अबुपुर का आयुष व हापुड़ के हाफिजपुर का तुषार उर्फ जहरी है। आरोपी अखिलेश व देवनागर के बीच दोस्ती है। देव नागर बाइक मैकेनिक है। तीनों आरोपी चोरी की दोनों बाइक के साथ बसस्टैंड की तरफ जा रहे थे। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। रास्ते में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें रोककर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। आरोपी देव व अखिलेश ने फरवरी 2025 में बाइक मुरादनगर व मेरठ के परतापुर से चोरी की। इसके बाद अखिलेश ने ही बाइक बिक्री के लिए इंस्टाग्राम पर स्टाेरी अपलोड़ की। जिसपर आयुष ने महज आठ हजार रुपये में बाइक खरीदी। पूछताछ में ही तुषार व आयुष का नाम सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *