मोदीनगर:निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा में घर से जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। आरोप पड़ोस में रहने वाली एक युवती पर लगा है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव सारा के सलमान के मुताबिक, वे अपनी पत्नी को लेकर उनके मायके गए थे। तीन दिन बाद वे लौटे तो घर में सेफ से दो लाकेट, पायल, गले के सेट आदि जेवर गायब थे। सलमान ने मां से पूछा तो पता चला कि पड़ोसी मुस्कान उनके कमरे में गई थी। इतना ही नहीं, पहले भी पहले भी मुस्कान उनके घर में चोरी कर चुकी है। मामले में सलमान में थाने में शिकायत दी है। एसीपी ने बताया कि मुस्कान पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
