मोदीनगर : रोरी गांव स्थित पंचायत घर और सरक लाइब्रेरी में सेंधमारी कर चोरी की घटना सामने आई है। बदमाशों ने पंचायत घर से कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान और लाइब्रेरी से एसी चोरी कर लिया। सुबह कर्मचारियों के पहुंचने पर घटना का पता चला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव रोरी में पंचायत घर है। जिसपर मिनी सचिवालय लिखाया हुआ है। इसके पास में ही सरकारी लाइब्रेरी है, जिसे हाल ही में शुरू किया गया है। यहां गांव के बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं। रविवार रात को कुछ बदमाश आए और पंचायत घर के दीवार में सेंधमारी कर अंदर दाखिल हुए। यहां से कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके बाद लाइब्रेरी में गए और मुख्य गेट का ताला तोड़ा। अंदर से एसी चोरी कर लिये। रातभर बदमाशों ने यहां उत्पात मचाया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इतना सामान दोपहिया वाहन पर ले जाना संभव नहीं है। ऐसे में आशंका है कि बदमाश मिनी ट्रक या अन्य वाहन लेकर यहां आए और चोरी कर फरार हो गए। काफी देर तक वे यहां रूके। सोमवार सुबह सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज आदि चेक की। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द बदमाशों काे गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
