मोदीनगर :भोजपुर पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भोजपुर के गांव दौसा बंजारपुर का अभिषेक उर्फ भूरा है।आरोपी ने एक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने कारवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने सैदपुर गांव के सुमित को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। रौब दिखाने के लिए आरोपीअपने पास तमंचा रखता था।
