मोदीनगर :मुलतानीमल मोदी डिग्री कालेज का मैदान ठीक कराने, वाहन पार्किंग निश्शुल्क समेत अन्य मांगों को लेकर छात्रों ने प्रचार्या डा. दीपक अग्रवाल को ज्ञापन सौपा। प्रचार्या ने उनकी मांगों पर विचार कर समाधान कराने का भरोसा दिया। दिल्ली मेरठ मार्ग पर मुल्तानी मोदी डिग्री कालेज के छात्र प्राचार्य के कार्यालय पहुंचे थे। यहां छात्रों ने कहा कि मेला लगने से कालेज के मैदान की हालत बुरी हो गया है। जिससे खिलाड़ी यहां तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा वाहन पार्किंग के नाम पर छात्रों से वसूली हो रही हैै, जो पूरी तरह से गलत है। छात्रों ने कहा कि छात्र संघ कार्यालय को कालेज प्रशासन निजी इस्तेमाल में ले रहा है। जबकि यह छात्रों की गतिविधियों के लिए है। जल्द से जल्द समस्याओं को दूर कराया जाए। इस मौके पर पल्लव, अंशुल, आदित्य, वंश समेत अन्य छात्र उपस्थित रहे।
