मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी से 14 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मोदीनगर थाने में शिकायत दी है। एक कालोनी के व्यक्ति के मुताबिक, उनकी 14 वर्षीय बेटी कक्षा नौ में पढ़ाई करती हैं। वह बाजार से सामान लेने गई थी। लेकिन घर नहीं लौटी। स्वजन ने आसपास में पता किया तो जानकारी मिली कि उसे एक युवक के साथ देखा गया है। वह युवक मुरादनगर का रहने वाला है। आरोप है कि आरोपित ने किशोरी का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर रखा है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।
