मोदीनगर :गोविंदपुरी स्थित मेन मार्केट में हत्या की नीयत से युवक हिमांशु पर कार चढ़ाकर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र की गोविंदपुरी स्थित मेन मार्केट की सोनम के मुताबिक, तीन दिन पहले उनके पति हिमांशु घर के बाहर कार पार्क करने गए थे। साथ में सचिन भी था। जब कार पार्क कर हिमांशु उतरे तो पीछे से गौरव सोनी आया और कार से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इतना ही नहीं, घटना के विरोध पर आरोपी ने हिमांशु के स्वजन से गाली-गलौज भी की। अब भी हिमांशु का उपचार चल रहा है। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। मामले में एसीपी ने बताया कि गौरव सोनी पर केस दर्ज कर लिया है।
