मोदीनगर : भोजपुर के गांव अतरौली में गाय पर धारदार हथियार से हमले का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गांव अतरौली निवासी उमेश कश्यप ने बताया कि उन्होंने घेर में अपने पशु बांध रखे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति घेर में घुसकर पशु पर धारदार हथियार से वार करने लगा। आसपास के लोगों ने शोर मचाया, जिससे आरोपी फरार हो गया। इस हमले में पशु को गंभीर चोटें आई हैं। एसीपी अमित सक्सेना ने मामले की पुष्टि की है।