मोदीनगर :चूनाभट्ठी कालोनी में ज्वैलर्स से सोने की चेन ठगने वाले आरोपी को मोदीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र की नंदनगरी कालोनी की चुनाभट्ठी में सचिन की ज्वैलरी की दुकान पर युवक ने आठ ग्राम वजनी एक चेन को चोरी कर ली और उसके बदले नकली चेन सचिन को दी। जब सचिन ने सामान मिलान किया तो नकली चेन का पता चला। उन्होंने सीसीटीवी चेक किये जिसमें आरोपी की करतूत दिखी। सचिन ने मोदीनगर थाने में केसदर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी थीi एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव जहांगीपुर का निर्मल है।