मोदीनगर : कस्बा पतला में दो पक्षोंं के बीच मारपीट के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से केस दर्ज कराया है। जिसमें आठ नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना निवाड़ी क्षेत्र के कस्बा पतला के वार्ड नंबर 10 में रोहित व संजय का मकान आसपास में ही है। दोनों के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है।रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद नौबत हाथपाई तक पहुंच गई। इस बीच दोनों ने अपने परिजन व साथियों को मौके पर बुला लिया। दोनों पक्षों की तरफ से लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। एक-दूसरे को बुरी तरह पीटा। इस दौरान पथराव का भी आरोप है। लोग घबराकर घरों में चले गए। जब विवाद काफी देर तक भी शांत नहीं हुआ तो डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं आैर विवाद काे शांत कराया। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर वीडियोग्राफी की। मारपीट में वीरेंद्र व रोहित को गंभीर चोट आई हैं। निवाड़ी थाने में तैनात दारोगा वीरेश कुमार की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि रोहित, सुरेंद्र, राजकुमार, अंकित, संजय, मनोज, अमित, वीरेंद्र व 12 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। जल्द इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *