मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र के सौंदा गांव में सरकारी नाली पर कब्जे के चलते पानी निकासी नहीं हो रही है। फसलों में पानी भरा है। समस्या के समाधान के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया। सुबह करीब 11 बजे पदाधिकारी तहसील पहुंचे थे। यहां उन्होंने प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसीलदार रजत सिंह के पास पहुंचे। वहां कहा कि सौंदा में आरोपित ने नाली पर कब्जा कर लिया है। जिसके चलते खेतों में हुए जलभराव की निकासी नहीं हो रही है। यदि खेतों से पानी नहीं निकलेगा तो फसलें खराब हो जाएगी। किसानों को नुकसान झेलना पड़ेगा। तहसीलदार ने उनकी बात सुनी और समाधान कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर निर्देश, अरविंद, जावेद, मनोज, प्रिंस, सुंदर, पुनीत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *