मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र की गुरुद्वारा रोड पर कुछ युवकों ने कोचिंग जा रहे छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया उसने मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मोदीनगर की देवेंद्रपुरी कालोनी के अमित कुमार के मुताबिक, वे गुरुद्वारा रोड पर कोचिंग जा रहे थे। इस बीच रास्ते में कुछ आरोपी ने उन्हें रोका और गाली-गलौज शुरू कर दी। अमित कुछ समझ पाते, इससे पहले भी आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। लात-घूसों से ताबड़तोड़ वार किये। आसपास के लोग जब उन्हें बचाने दौड़े तो आरोपी भाग निकले। मामले में पुलिस ने अमित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।