मोदीनगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.कल शाम लंकापुरी कॉलोनी में ट्यूशन से घर लौट रहे पांच वर्षीय बच्चे आरव पर बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. हमले में बच्चे के शरीर पर सात जगह गहरे घाव हो गए. गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. क्षेत्र में बढ़ रहा बंदरों के आतंक को लेकर लोग तमाम शिकायतें नगरपालिका में कर चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हाे रहा है। लंकापुरी कालोनी के कपिल कुमार का पांच वर्षीय बेटा आरव नर्सरी कक्षा का छात्र है। वह पड़ोस में ही ट्यूशन जाता है। बुधवार शाम आरव ट्यूशन से पैदल ही घर लौट रहा था। इस बीच रास्ते में बंदरों का झुंड था। जिन्हें देख अारव घबराकर दौड़ने लगे। इतने ही बंदरों ने आरव पर हमला कर दिया। जमीन पर गिराकर शरीर पर कई जगह हमला किया। आरव की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लाठी फटकारकर बंदरों को खदेड़ा। खून से लथपथ हालत में आरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके पैर, कमर, पेट, हाथ में गंभीर घाव है। यहां से आरव को दिल्ली रेफर किया गया है। घटना के बाद से लोगों में नगरपालिका के खिलाफ रोष है। अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद एंटी रेबिज सीरम के लिए आरव को रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *