मोदीनगर : मोदीनगर तहसील में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने हंगामा किया। पदाधिकारी तहसील सभागार में ही दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। मोदी शुगर मिल पर बकाया भुगतान, गांवों में जर्जर बिजली के तार समेत अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को ज्ञापन दिया। सुबह दस बजे संपूर्ण समाधान दिवस शुरू हुआ, जिसमें एडीएम, एसडीएम, एसीपी व तहसीलदार ने लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान सीकरी खुर्द गांव से भी लोग पहुंचे। उन्होंने सीकरी खुर्द से कलछीना को जाने वाली जर्जर हाल सड़क को दुरस्त कराने की मांग उठाई। लोगों ने कहा कि यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन अधिकारी गंभीर नहीं है। इसके अलावा निवाड़ी में मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचा। अवैध कब्जे व जमीनी विवाद की भी तमाम शिकायतें आई। दोपहर करीब एक बजे भाकियू पदाधिकारी पहुंचे और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर समस्या के समाधान कराने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस दो बजे तक जारी रहा। इस दौरान 35 शिकायतें आई, जिनमें दो का मौके पर समाधान हो गया।