मोदीनगर : वरिष्ठ नागरिक संस्था की तरफ से मोदीनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डा. राजकुमार सांगवान रहे। मंच संचालन अध्यक्ष रकम सिंह दरोगा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने सांसद को कुछ समस्याओं से अवगत कराया। जिनमें काेरोना काल के दौरान बंद हुई ट्रेन को फिर से शुरू कराने की मांग उठाई गई। साथ ही तिबड़ा रोड रजवाहे के चौड़ीकरण की मांग की गई। साथ ही बुजुर्गां को संसद में भ्रमण कराने की भी मांग की गई। सांसद ने उनकी बात सुनी और मांग पूरी कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर विधायक मोदीनगर डा. मंजू शिवाच, नगरपालिका चेयरमैन विनोद वैशाली, रामआसरे शर्मा, रामेश्वर दयाल गुप्ता, मोनू धामा, सतेंद्र तोमर, रतन सिंह पुनिया, हाजी शाहबुद्दीन, सतीश चंद गुप्ता, डा. श्रद्धानंद शर्मा, एनके ग्रोवर, विरेंद्र गुप्ता, प्रहलाद शर्मा, डा. आशाराम गुप्ता, अशोक सिरोही आदि उपस्थित रहे।