मोदीनगर : नगर के गांव सीकरी कलां में रविवार को महिला ममता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ममता का शव फंदे से लटका मिला। ममता के भाई ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट को भेजा पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार है। गांव सीकरी कलां में ममता की 26 साल पहले नरेंद्र के साथ शादी हुई थी। उन्हें दो बेटे व दो बेटियां हुई। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। छोटा बेटा रविवार को अपने कमरे में थे। पति किसी काम से बाहर गया था। सुबह करीब 11 बजे जब बेटा उठकर कमरे से निकला तो ममता का शव रसोई की चौखट से लटक रहा था। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से जानकारी जुटाई। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने पंचानामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा। शुरूआती जांच में पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है। जिसके पीछे का कारण अभी अस्पष्ट है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना का कहना है कि मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी से मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। तभी आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।