मोदीनगर :निवाड़ी रोड स्थित डिफेंस कालोनी में पुरानी रंजिश में दबंगो ने युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि उन्हें गोली नहीं लगी। पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ी रोड स्थित डिफेंस कालोनी अमित कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले कालोनी के तीन आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की थी। इसको लेकर उन्होंने मोदीनगर थाने में केस दर्ज कराया था। तभी से आरोपी उनसे रंजिश रख रहे हैं। अब बीती रात आरोपियों ने सरिये व ईंट से उनके दरवाजे पर वार किये। आवाज सुनकर अमित बाहर आए तो आरोपी गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं, तमंचे से फायर भी किया किया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से निकल आए। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। बीच बचाव करने आए अमित के स्वजन के साथ भी आरोपियों ने अभद्रता की। डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में अमित ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर बताया कि डिफेंस कालोनी के पंकज, रोबिन व सुंदर पाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।