मोदीनगर : भोजपुर पुलिस ने सराफ से लूट के मामले में 25 हजार इनामी आरोपी से भोजपुर पुलिस की बुधवार रात को मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया। आरोपित पर 30 मुकदमे दर्ज हैं। इन दिनों वह एटा जिले से गैंग्स्टर के मुकदमे में भी फरार चल रहा था। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, बाइक व 6500 नकद बरामद हुए हैं। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अलीगढ़ जिले के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर कोटला का देवेंद्र है। भोजपुर एसएचओ सचिन बालियान टीम के साथ बुधवार रात पलौता-फजलगढ चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच आरोपी बाइक से गुजर रहा था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक दौड़ा दी। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी बाइक छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगा। इसी बीच उसने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। पैर में गोली लगने से आरोपित देवेंद्र जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 मई को हापुड़ के ज्वेलर्स से भोजपुर में लूट की थी। पुलिस उसके साथियों को पहले पकड़ चुकी है। देवेंद्र ही घटना का मास्टरमाइंड है। एसीपी के मुताबिक, आरोपी बेहद शातिर अपराधी है। इसपर 30 मुकदमे हैं, जिनमे दो गैंग्स्टर अधिनियम के भी हैं। कुछ दिन पहले ही डीसीपी ग्रामीण की तरफ से इसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *