मोदीनगर :कलछीना के निकट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में घायल कार सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली की पालम कालोनी के राकेश कुमार के मुताबिक, उनका बेटा रोहित एक कंपनी में नौकरी करता था। वह 30 अगस्त की रात कार से मेरठ से दिल्ली आ रहा था। इस बीच जब वह कलछीना के पास पहुंचा तो सामने एक ट्रक चल रहा था। आरोप है कि चालक लापरवाही से ट्रक चला रहा था। उसने एक्सप्रेस वे के बीच में अचानक ट्रक के ब्रेक लगा दिए। जिससे रोहित की कार ट्रक में पीछे से भिड़ गई। हादसे में रोहित घायल हो गए। आनन फानन में एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम ने मेरठ के अस्पताल भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर किया गया। अब उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में राकेश की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है।