मोदीनगर :
सिरफिरे की हरकतों से परेशान आकर एक युवती मोदीनगर थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की। युवती का आरोप है कि सिरफिरा तीन साल से उन्हें परेशान कर रहा है। शादी का दबाव बनाता है। मना करने पर हत्या की धमकी देता है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोदीनगर के एक गांव की युवती के मुताबिक, वे एक स्कूल की छात्रा हैं। एक युवक पिछले तीन साल से उन्हें परेशान करता आ रहा है। आते जाते समय युवती का पीछा करता है। पिछले दिनों उनका रिश्ता तय हो गया। आरोप है कि युवक ने बरात लाने पर दुल्हे को जान से मारने की धमकी दी है। शादी ना करने पर युवक युवती के भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी