मोदीनगर : थाना क्षेत्र के मोहन पार्क कालोनी में बाइक सवार बदमाशों ने जेवर सफाई के बहाने रिटायर दारोगा व उनकी पत्नी से सोने की चेन व कंगन ले लिए। बदमाशों ने उन्हें हल्दी व गर्म पानी लाने के कमरे में भेजा। इस बीच वे जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस तलाश में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहन पार्क कालोनी के एनपी पंत उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा पद से रिटायर हैं। अपनी पत्नी नीता के साथ रहते हैं। दोनों घर पर थे तभी दो आरोपी उनके घर आए और खुद को जेवर सफाई करने वाला बताया। उन्होंने घर में रखे एक लौटे को केमिकल लगाकर साफ कर दिया। इसके बाद एनपी पंत के गले से सोने की चेन व नीता के हाथ से दो कंगन उतरवाए। सफाई का झांसा जेवर एक केमिकल पर डाल दिये। एनपी पंत से गर्म पानी व नीता से हल्दी लाने के लिए बोला। जैसे ही वे दंपती कमरे में गए तो आरोपी चेन व कंगन लेकर फरार हो गए। जब एनपी पंत व नीता बाहर आए तो उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने डायल 112 पर काल की। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंचीं और उनसे घटना की जानकारी ली। इसके बाद सीसीटीवी खंगाली, जिसमें दोनों बदमाश बाइक पर दिख रहे हैं। एसीपी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।