मोदीनगर :गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) की टीम ने सीकरी खुर्द व दुहाई में अभियान चलाकर 23 बीघा अवैध कालोनियों पर बुलडोज़र चला कर कार्रवाई की गई। मोदीनगर के सीकरी खुर्द में विक्रम सिंह, विपिन कुमार और संजीव कुमार के द्वारा संजीवनी स्टेट कालोनी के निकट खसरा संख्या-835 पर करीब 10000 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग की गई थी। यहां ध्वस्तीकरण किया गया। इसके अलावा दुहाई में चित्रेश व यतेंद्र द्वारा खसरा संख्या-176 में करीब 9000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध तरीके से कालोनी विकसित की जा रही थीा। यहां भी ध्वस्तीकरण किया गया। दुहाई में ही विजय चौधरी द्वारा खसरा संख्या-105 पर करीब 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कालोनी काटी गई। सभी जगहों पर टीम ने सड़क, बाउड्रीवाल, साईट कार्यालय को ध्वस्त किया गया। हंगामे की आशंका को देखते हुए जीडीए टीम के साथ पुलिस बल भी तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *