मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के बिसाेखर रोड पर पैठ हटाने को लेकर चल रहा लोगों का लगातार आंदोलन तूल पकड़ता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले लोग मोदीनगर तहसील पहुंचे और जमकर हंगामा किया। अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पहले की तरह पैठ जब तक नहीं लगेगी तब तक आंदोलन जारी रखने की लोगों ने चेतावनी दी। एसडीएम ने किसी तरह उन्हें शांत किया। भाकियू टिकैत के शहर अध्यक्ष पवन कुमार लालाराम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग मोदीनगर तहसील पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने तहसील गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। लोगों ने कहा कि नगरपालिका ने लोगों के साथ गलत किया है। इस तरह पैठ को बंद करना सही नहीं है। बिना पैठ लोगों के सामने आर्थिक तंगी खड़ी हो गई है। काफी देर तक हंगामा चला। इस बीच एसडीएम उनके बीच पहुंचे और मदद का भरोसा दिया। लोगों ने एसडीएम को बताया कि ईओ मोदीनगर ने सड़क के एक तरफ ही पैठ लगाने की बात कही है। ऐसे में बहुत से लोग पैठ लगाने से वंचित रह जाएंगे। पूर्व की तरह की पैठ को लगाने का नियम शुरू किया जाए। इसपर एसडीएम ने ईओ से वार्ता कर समाधान कराने का आश्वासन दिया। पवन कुमार ने कहा कि भाकियू लोगों के साथ खड़ी है। यदि लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।