मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र ले गांव खंजरपुर में शातिर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए डिजिटल अरेस्ट कर 12 हजार रुपये ठग लिये। आरोपी ने किसान को वीडियो काल की आैर किसान को हत्या का आरोपी बताते हुए धमकाया। आरोपी वर्दी पहने हुए थो। किसान को जेल भेजने की धमकी देकर 12 हजार रुपये खाते में मंगा लिये। घबराकर किसान ने काल काट दी। वह अपना मोबाइल भी आन नहीं कर रहे हैं। मामले में किसान ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव खंजरपुर के संजय चौधरी किसान हैं। खेती के साथ साथ प्रापट्री ड्रीलिंग भी करते हैं। सोमवार दोपहर को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से वीडियो काल आई। काल उठाई तो एक युवक पुलिस की वर्दी पहने हुए था। उसने कहा कि वह क्राइम ब्रांच में निरीक्षक है। एक युवती की हत्या हुई है, जिसमें संजय का नाम आ रहा है। इसपर संजय ने कहा कि उसने कोई हत्या नहीं की है। तभी आरोपी ने उन्हें धमकाया। कहा अभी टीम घर पहुंच रही है। शाम तक जेल भेज देंगे। यदि बचना है तो खाते में बीस हजार रकम डालनी पड़ेगी। घबराकर संजय ने तत्काल 12 हजार रुपये खाते में डाल दिये। जिसके बाद आरोपी ने काल का काट दी। संजय के मुताबिक, आरोपी पुलिस की तरह ही बात कर रहा था। अलग-अलग धाराएं गिना रहा था। उसने वीडियो काल के दौरान कमरे से बाहर नहीं जाने दिया। कहा यदि काल काटी तो कुछ ही देर में पुलिस घर पहुंच जाएगी। पीड़ित ने मोदीनगर थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि फिलहाल मामला जानकारी में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।