-वकीलों ने पुलिस कार्यशैली पर उठाए सवाल

-दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद

मोदीनगर : मोदीनगर तहसील परिसर में पुलिस की लापरवाही से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। तहसील मुख्यालय पर सोमवार रात बदमाशों ने सेंधमारी की। बदमाशों ने उप निबंधक कार्यालय में कुंबल कर और रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। बदमाशों ने दोनों कार्यालय में रखी अलमारियों के ताले तोड़कर वहां से कीमती सामान चोरी की कोशिश की। बदमाशों ने उप निबंधक कार्यालय की तिजोरी का ताला तोड़ने का प्रयास किया मगर नाकाम रहे। मंगलवार सुबह कार्यालय पहुंचने पर कर्मचारियों को घटना की जानकारी हुई। दो आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। आरोपी लगभग दो घंटे तक कर्यालय में मौजूद रहे। मोदीनगर तहसील में प्रथम तल पर रजिस्ट्री कार्यालय है, जहां जमीनों के बैनामे आदि होते हैं। जबकि भूतल पर रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय है।यहां भूमि विवाद को लेकर विचाराधीन कोर्ट के मामले आदि की फाइले होती हैं। सोमवार शाम तहसील कर्मचारी कार्यालयों के ताले लगाकर घर चले गए थे। रात में कुछ चोर रजिस्ट्री कार्यालय पर पहुंचे व दीवार में सेंधमारी कर कार्यालय में दाखिल हुए। अंदर जाकर उन्होंने तिजोरी तोड़ने की कोशिश की पर विफल होने पर नीचे रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय पहुंचे। मुख्य गेट का ताला तोड़ा व अंदर रखी फाइलें खंगाली। अंदेशा है कि बड़े भूमि विवाद की फाइल तलाशने आरोपित यहां आए थे। मंगलवार सुबह जब कर्मचारी तहसील पहुंचे तो दीवार में सेंधमारी देख हैरत में पड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की। कुछ ही देर में एसडीएम व सब रजिस्ट्रार भी मौके पर पहुंचें व चोरी हुए दस्तावेजों को लेकर जानकारी जुटाई। अधिकारियों का दावा है कि कोई फाइल या दस्तावेज चोरी नहीं है।


*प्रकरण में सहायक लिपिक नवनीत कुमार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश होगा। अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *