प्रेमी से मिलने से रोका तो हत्या कराकर नीले ड्रम में भर देंगे शव
मोदीनगर : शकूरपुर में पत्नी ने पति को हत्या कर शव को नीले ड्रम में भरने की धमकी दी है। धमकी के बाद से पति दहशत में है। वह अपने घर तक नहीं जा रहा है। कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद से शिकायत की है। भोजपुर थाना क्षेत्र के शकूरपुर गांव के गरीबदास कामगार हैं। मजदूरी कर परिवार का पालन करते हैं। उनके मुताबकि, उनकी शादी पांच साल पहले मेरठ की महिला से हुई थी। अारोप है कि पत्नी के किसी युवक के साथ संबंध है। कुछ दिन पहले उन्हें पता चला तो पत्नी को टोका। युवक के साथ संबंध खत्म करने के लिए कहा। लेकिन पत्नी से मना कर दिया। अब भी वह युवक से बात करती है। गरीबदास के मुताबिक, अब जब उन्होंने पत्नी से युवक से मिलने के लिए मना किया तो वह गुस्सा हो गई। धमकी दी यदि मिलने से रोका तो प्रेमी संग मिलकर हत्या कर देगी और शव को नीले ड्रम में भर देगी। गरीबदास तभी से दहशत में हैं। उनका डर है कहीं पत्नी उनकी हत्या ना करा दें। परेशान आकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस कमिश्नर ने भोजपुर पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।