मोदीनगर : थाना क्षेत्र की लंकापुरी कालोनी में टार्च की लाइट मारने के विरोध पर आरोपियों ने युवक को बुरी तरह पीट दिया। इतना ही नहीं, एक आरोपी हत्या के इरादे से तलवार लेकर युवक के पीछे भागा। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते कालोनी में तनाव है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है। लंकापुरी के सोनू शनिवार को कालोनी में अपने दोस्त के साथ टहल रहे थे। इसी बीच सोनू यादव पर किसी ने टार्च की लाइट मारी। जब टार्च मारने का विरोध किया तो आरोपी गाली गलौच करने लगे। उन्हें बुरी तरह पीटा। आरोप है कि आरोपी हत्या के इरादे से घर से तलवार लेकर आया। घबराकर सोनू भागे। आरोपी तलवार लेकर उनके पीछे दौड़ने लगा। किसी तरह उन्होंने जान बचाई। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।