मोदीनगर : नगर के निजामपुर में ट्यूशन से लौटते समय 14 वर्षीय किशोर की आरोपियों ने बुरी तरह पिटाई कर मारपीट का वीडियो बनाकर सोशलमीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोप है कि आरोपियों दबंगई दिखाने के लिए करतूत की। मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित के स्वजन ने डीसीपी ग्रामीण से शिकायत की। अब मोदीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर के उमेश कुमार के मुताबिक, उनका बेटा केशव एक स्कूल में पढ़ाई करता है। वह सात अगस्त को शाम के समय ट्यूशन से लौट रहा था। इसी बीच कुछ आरोपी आये और उन्हें पीटने लगे। दो आरोपी ने उन्हें लात घूंसों से बुरी तरह पीटा। जबकि दो वीडियो बनाने में लगे रहे। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो पर दबंगई का गाना लगाया। किशोर की बदनामी की गई। केशव ने स्वजन को सारी बात बताई। इसके बाद थाने में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की जरूरत नहीं समझी। अब उन्होंने डीसीपी ग्रामीण से गुहार लगाई। तब जाकर मामला दर्ज किया गया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि चार अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तारी होगी।